October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाल मंदिर स्कूल के पीछे युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Img 20231031 Wa0003

हरिद्वार:  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 के पीछे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक की उम्र करीब 23-24 वर्ष बताई जा रही थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को देखकर हत्या की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बाल मन्दिर स्कूल भेल रानीपुर के समीप काली मन्दिर के पास मंगलवार की सुबह एक युवक को मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि युवक का हाथ कपड़े से बंधे थे और उसके गले पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्ट्या हत्या की आंशका जताई जा रही है।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक की पहचान ज्वालापुर क्षेत्र निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना हैं कि युवक की मौत की सही वजह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि बाल मन्दिर भेल के समीप काली मन्दिर के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक के हाथ कपडे से बंधे थे और गले पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान अनिकेत पुत्र राजेन्द्र उम्र 23 निवासी मोहल्ला तेलियान, ज्वालापुर के तौर पर हुई।

पुलिस ने घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया। युवक की मौक की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हो सकेगा। बताया जा रहा हैं कि मृतक का पड़ोसी से विवाद चल रहा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुटी है।

वहीं स्कूल के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

About The Author