January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाहर की गाड़ियों से आए चारधाम यात्रियों को ट्रैवल व्यवसायियों ने रोका जमकर हुआ हंगामा

हरिद्वार: बाहर की गाड़ियों से आए चारधाम यात्रियों को ट्रैवल व्यवसायियों ने रोका जमकर हुआ हंगामा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में बाहरी गाडि़यों से यात्रियों के प्रवेश को लेकर ट्रैवल व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया।

हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों ने चारधाम जाने वाले बाहरी गाडि़यों को रोका, जिसमें यात्री भी सवार थे। गाड़ी रोके जाने पर यात्री और व्यवसायी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर एआरटीओ भी मौके पर पहुंची। इस दौरान महाराष्ट्र से आयी एक की महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गयी।

बता दें कि यूपी और हरियाणा की गाडि़यां और प्राइवेट वाहन यात्रियों को चारधाम ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना मिलने पर हरिद्वार ट्रैवल व्यवसायियों ने बाहरी गाडि़यों को रोका। जिसको लेकर यात्रियों और कारोबारियों में विवाद हुआ और दोनों सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां दोनों पक्षों ने जोरदार हंगामा किया। मौके पर पहुंची एआरटीओ ने मामले को शांत कराया और यात्रियों को यात्रा पर भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई की।

एआरटीओ रश्मि पंत ने कहाकि प्रदेश के बाहर से यात्रियों को लेकर आने वाली गाडि़यां चारधाम जा सकती हैं, लेकिन गाडि़यां हरिद्वार से यात्रियों को लेकर चारधाम नहीं जा सकती हैं। यात्री प्राइवेट गाडि़यां लेकर स्वयं तो जा सकते हैं, लेकिन प्राइवेट गाडि़यों को बुक करके नहीं जाया जा सकता है। अगर ऐसा पाया जाता है तो यह यातायात नियमों का उल्लंघन है और इसके खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई करता है।

ट्रैवल व्यवसायियों द्वारा रोके गए यात्रियों ने कहा वे महाराष्ट्र से आए हैं और उनको बिना वजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। ट्रैवल व्यवसायियों का कहना है कि प्रदेश में बाहरी नंबर की गाडि़यों और प्राइवेट गाडि़यों से चारधाम यात्रा करवायी जा रही है। जिससे उत्तराखंड के ट्रैवल व्यवसायियों को तो नुकसान हो ही रहा है।

About The Author

You may have missed