श्री अयोध्या में 22 जनवरी को “श्री रामलला के नवविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा” के उपलक्ष में “श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4” की प्रेरणा पर औद्योगिक उपनगरी बीएचईएल की रामलीला समिति सेक्टर ,1/2 , 4 , 5 के संयुक्त तत्वाधान में भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई।
राम दरबार के सजे रथों , कतार बद्ध शंख बजाती युवतियों की लंबी श्रृंखला और जय श्री राम के गगन भेदी नारों एवं डीजे घोष के साथ विशुद्ध भारतीय केसरिया परिधान तथा हाथ में भगवा ध्वज लेकर चल रहे राम भक्तों से पूरा शहर एक बार राम मय हो गया।
रामलीला समितियों की योजना के अनुसार श्री शिव मंदिर सेक्टर 5 से यह शोभायात्रा दोपहर दो बजे रवाना हुई ।
राम दरबार से सजी झांकी वाले रथ सबसे आगे उसके पीछे शंख बजाती युवतियों की कतार बुद्ध टोली उसके पीछे रामदरबार ,राम मंदिर का बैनर लगाए विभिन्न रामलीलाओं के कलाकार, महिलाओं बच्चो की टोली तथा कार्यकर्ता जय श्री राम तथा एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
कार्यक्रम की शुरुआत में शिव मंदिर सेक्टर 5 पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया,
रानीपुर विधायक बड़े भाई श्री आदेश चौहान जी,कार्यक्रम संयोजक उमेश पाठक संग शोभायात्रा में सेक्टर 5 ,4 व 3 पर स्वयं पैदल साथ चल सड़क पर आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए सभी को आगे बढने का संकेत दिया जहा से सेo 5 व 4 में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष शर्मा द्वारा स्वागत के बाद शोभायात्रा सेo 3 भ्रमण करते हुए शिव मंदिर सेक्टर 4 पहुंची,जहां तिलक कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।।
सड़क के दोनों ओर इकट्ठे हुए नागरिकों ने भीषण ठंड में पुष्प वर्षा कर चाय इत्यादि की व्यवस्था ,जय श्री राम के नारों से राम भक्तों का हौसला बढ़ाया। शिव मंदिर से 4 से यात्रा में श्रीमती रीना तोमर,कैलाश भंडारी,आशुतोष शर्मा, वेदांत चौहान के नेतृत्व में हाथ में केसरिया ध्वज थामें अनेकों महिलाए शोभायात्रा में शामिल हो गई। राम भक्तो के उत्साह एवं जोश भरे नारों से पूरा वातावरण राम मय हो गया।
राम दरबार वाले पांच रथों से सुसज्जित शोभायात्रा वहां से अपने अंतिम पड़ाव से 1 शिव मंदिर की ओर आगे बढ़ी,जहां से 1, 2 भ्रमण कर शिव मंदिर से 1 में शोभायात्रा का समापन किया गया,जहा सभी राम भक्तो के स्वागत जलपान इत्यादि की व्यवस्था मंदिर सचिव श्री बृजेश शर्मा जी व श्री सैलेश मोदी मोहनजी पूरी वालो द्वारा करा गया ।
भेल मध्यमार्ग से आगे बढ़ती हुई इस विशाल शोभा यात्रा की शुरुआत से ही जुड़ी मातृ शक्तियों वीना पाठक, प्रीति शर्मा ,कनक, श्री मति लक्ष्मी, आरती, सीमा मौर्य , प्रीति धाकड़ आदि समेत रामलीला समिति सेo 4 से श्री राधे श्याम पाल, श्री रमेश पाठक, श्री अवधेश सिंह, श्री सुशील त्रिपाठी, श्री अमरीश प्रजापति,श्री विद्याभूषण,श्री प्रदीप सैनी,श्री पंकज जैन श्री अजीत सिंह, परमेश्वर,शशि आदि, रामलीला सेo 5 से श्री रंजन अनुराग चंद्रशेखर ,स्वतंत्र कुमार खरे, अंकुर कुमार मुनेश कुमार विकास राजपूत, के एन राय, अतुल राय, महिपाल,राजीव शर्मा ,ज्ञान प्रकाश, यशवंत,नीरज बघेल आदि शामिल रहे,
राम लीला से सेo 1 अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार सिंह, सचिव श्री राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष श्री गौरव ओझा, संजय वर्मा, वीरेंद्र नेगी, धनंजय कुमार, सुबोध सिंह, राकेश सिंह, नवीन तिवारी, नरेश शर्मा भेल श्रमिक यूनियन से श्री राजवीर सिंह,श्री मनीश सिंह,प्रेम सिमरा ,नरेश सिंह,नरेश नेगी,पवन वर्मा,संदीप प्रजापति,बिरेंद्र,राजीव सैनी सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे।।
गौर करने की बात है कि यह भव्य विशाल शोभायात्रा लगातार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।सराहा
श्री राम जी के रूप में आयुष कश्यप, लक्ष्मण सुमित कुशवाहा सीत पिंकी कुशवाहा, भरत मुकुल सक्सेना, शत्रुघ्न सागर सक्सैना, हनुमान अतुल चौहान, वशिष्ठ के रूप में कपिल को लोगो ने खूब सराहा।