January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बीएचईएल के सुपरवाइजर हास्टल में तेंदुएं की बच्चों सहित एन्ट्री, देखें वीडियो

Img 20231118 Wa0023

हरिद्वार: बीएचईएल क्षेत्र के सेक्टर-1 सुपरवाइजर हॉस्टल में पिछले दो दिनों से तेंदुए ने बच्चों सहित डेरा जमाया हुआ है ।

बीती रात्रि 9:00 मस्जिद के पास हिरण का शिकार तेंदुए ने किया जिसे लोगों ने देखा उसके पश्चात आज पुनः शाम 5:00 बजे सुपरवाइजर हॉस्टल की दीवार पर तेंदुए और उसके बच्चों को देखा गया सुपरवाइजर हॉस्टल पिछले काफी अरसे से खाली चल रहा है जिसमें बड़ी-बड़ी घास उग गई है और तेंदुए को जंगल वाली फीलिंग हो रही है ।

इसकी सूचना भेल के संपदा विभाग को दी गई तो नगर प्रशासक वीएस चौहान ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामने की सड़क पर 15 हैलोजन लाइट लगाकर सड़क पर रोशनी कर दी है ,ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।

वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात दिखाई दिए परंतु भेल कर्मचारियों की आवाजाही उसे सड़क पर वह अत्यधिक है । सुरक्षा की दृष्टि से तेंदुये को पिंजरा लगाकर पकड़ना अत्यधिक आवश्यक है।

वही मौके पर उपस्थित वन कर्मचारियों ने बताया की देहरादून से पिंजरा मंगाया गया है तब तेंदुये को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा जाएगा लेकिन तब तक सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

इससे पूर्व भी सेक्टर 1 के राजकीय प्राइमरी पाठशाला की दीवार पर तेंदुए को देखा गया था। पिछले काफी अरसे से तेंदुए ने सेक्टर 1 मे चहल कदमी बना रखी है।

About The Author