हरिद्वार: बीएचईएल स्थित टेनिस कोर्ट में मंगलवार को एक रसल वाइपर सांप का जोड़ा अठखेलियां करता दिखाई दिया।

जैसे ही खिलाड़ी कोर्ट में खेलने के लिए पहुंचे तो अचानक उनकी नजर सांप के जोड़े पर पड़ गई। काफी देर तक सांप का जोड़ा घास में ही अठखेलियां करता नजर आया। इस बीच एक शक्श ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गनीमत रही कि सांप के जोड़े को समय से देख लिया गया वरना इसके काटने पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। क्योंकि रसल वाइपर बहुत जहरीला सांप है और बता दे कि भारत में तो सबसे ज्यादा मौत रसल वाइपर सांप के काटने पर ही होती हैं।

रसेल वाइपर सांप (Russell Viper Snake) एक अत्यंत जहरीला सांप है जो भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Daboia russelii है।

यह सांप एक मध्यम या बड़े आकार का होता है और इसका रंग पहले से ही उभरा होता है, जिससे यह आसानी से पहचाना जा सकता है। रसेल वाइपर का बिल्कुल सही पहचान करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका जहर बहुतें जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसके डंक (fangs) बड़े होते हैं और इसकी काटने से व्यक्ति को गंभीर जहरात हो सकती है। यह सांप स्वाभाविक रूप से वन्यजीवी एवं कृषि क्षेत्रों में पाया जाता है और इसका आक्रमण लोगों के साथ हो सकता है, जिससे हादसे हो सकते हैं।

रसेल वाइपर सांप के बारे में जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है ताकि लोग सावधान रहें और इसके संपर्क से बच सकें। इस सांप के काटने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेना जीवन बचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

सांप की पृष्ठभूमि का रंग आमतौर पर गहरे भूरे रंग के पैच या बैंड के साथ भूरा या भूरा होता है। त्वचा की बनावट अक्सर खुरदरी होती। अमूमन इनकी लंबाई 4 से 5 फुट तक की होती है।

About The Author