अभिनव कौशिक,एनटीन्यूज़, हरिद्वार:  जनपद हरिद्वार के  इमली खेड़ा गांव में स्थानीय लोगों ने नाले में एक बुजुर्ग का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले दरियापुर निवासी श्यामू (70 वर्षीय) घर से शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला था। घर ना पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे।

रविवार की सुबह इमली खेड़ा के नाले में एक बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी शिनाख्त दरियापुर निवासी श्यामू के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

इमली खेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।