संजय राजपूत,हरिद्वार: विकासखण्ड भगवानपुर में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत 15 दिवसीय फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें 20 महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकासखण्ड अधिकारी श्रीमान आलोक जी थे।
उन्होंने बताया कि ये एक व्यवसायिक प्रशिक्षण है जो बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कराया जा रहा है।
व्यवसायिक प्रशिक्षण के विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रमोद पाण्डे ने कहा कि इस प्रशिक्षण में फलों व सीज़नल सब्जियों द्वारा अचार, जैम, मुरब्बा व चटनी आदि बनाना सिखाया जाएगा जिससे बेरोजगार अपना खुद का व्यवसाय कर सकें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश भट्ट, केशव कुमार, तुलाराम, संजय, बालेश, रामजी तिवारी व रॉकी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


More Stories
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार