हरिद्वार: जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त मोर्चा जिला अध्यक्षों का स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट और संजीव चौधरी ने किया।
पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न मोर्चो के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को फूलमाला और पार्टी का पटका पहनकर स्वागत किया। गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनियुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सभी मोर्चे महत्वपूर्ण है। युवा मोर्चा का उद्देश्य युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना और युवाओं में पार्टी के प्रति आस्था और विश्वास जगाना है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्षों में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिनव चौहान, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जसवीर चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश पाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष एजाज अहमद को मुख्य अतिथी जिला सहप्रभारी दीपक धमीजा ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मोर्चों के अध्यक्ष पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, आशु चौधरी, निपेंद्र चौधरी, सीमा चौहान, तरुण नय्यर, जिला मंत्री रेशु चौहान, विनीत जोली, नकली राम सैनी, लक्ष्मण सिंह नागर, उमेश पाठक, अरविंद कुशवाहा, रेनू शर्मा, विकास खटाना, सुशील पवार, सुषमा चौहान, डा.अश्वनी चौहान, स्वराज सिंह, मंजू शर्मा ,रजनी वर्मा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*


More Stories
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता
बाड़ेबंदी, लाल डायरी, सत्ता संघर्ष और कुर्सी की सौदेबाजी वाली कांग्रेस को, जनता सबक सिखा चुकी है – अरविन्द सिसोदिया