Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन एकता की बैठक रुड़की में संपन्न, रोहन बने जिला मीडिया-सचिव

Img 20231203 Wa0000

भारतीय किसान यूनियन एकता से जूड़े अनुभवी पत्रकार

हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन एकता की मासिक मीटिंग ताज पैलेस रुड़की में संपन्न हुई जिसमें कई राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी मुख्य पदाधिकारी पहुंचे और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर पिछले महीने हुई प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी द्वारा ली गई और पदाधिकारी द्वारा की गई शिकायतों का कुछ मौके पर निस्तारण किया गया।

जिसमें सिविल अस्पताल रुड़की से संबंधित शिकायती आई उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक डेलिगेशन बनाकर सीएमएस रुड़की को ज्ञापन दिया जाएगा उसके बाद समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

तथा गाना भुगतान को लेकर विचार विमर्श किया गया अगर सरकार द्वारा जल्द भुगतान नहीं किया जाता तो इकबालपुर शुगर मिल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट गुलफाम ने बोलते हुए कहा कि संगठन को प्रोटोकॉल के हिसाब से चलाया जाए और गांव गांव तक पहुंचाया जाए तथा किसान और मजदूरों की समस्या को ज्यादा से ज्यादा उठाया जाए।

इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन प्रभारी तामिन त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी साहब सिंह राष्ट्रीय सलाहकार हसरत अली जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान अली राष्ट्रीय प्रचार मंत्री हाजी याकूब अली मोहम्मद हारुन सचिव रईस अहमद मध्य प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जीशान अली आरटीआई कार्यकर्ता राव सद्दाम राष्ट्रीय संगठन मंत्री सोनू त्यागी जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।

हाजी हसरत अली राष्ट्रीय सलाहकार, तौसीफ अली जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार ,आसिफ नगर सचिव रुड़की ,रोहन जिला सचिव मीडिया हरिद्वार।

About The Author