हरिद्वार: महाविद्यालय धनौरी पी जी कॉलेज धनौरी में भौतिक विज्ञान विभाग में भारतीय भौतिक शिक्षक संघ के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला Performance base Olympiad Level Experiment (POLLEX-2024) का आयोजन 08-09 नवंबर 2024 को किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ दिनांक 8 नवंबर 2024 को किया गया।

माननीय सचिव महोदय, श्री आदेश कुमार (धनौरी पी जी कॉलेज), मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी पी त्यागी (मुख्य समन्वयक परीक्षा, भारतीय भौतिक शिक्षक संघ ), प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार, डॉक्टर अमित राज सिंह, विभाग अध्यक्ष भौतिक विभाग, ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय देहरादून, डॉक्टर संदीप कुमार कार्यशाला संयोजक के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी दी तथा अतीत में हुई इस तरह की कार्यशाला की जानकारी साझा की।

प्राचार्य जी ने बताया इस वर्ष मलेशिया में हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सचिव महोदय श्री आदेश कुमार जी ने कार्यशाला में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी पी त्यागी जी IAPT के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा उन्होंने अपने व्याख्यान में गुरुत्वाकर्षण व कैपलर नियमों को विस्तार पूर्वक समझाया।

प्रोफेसर पी के अहलूवालिया जी अध्यक्ष IAPT ने अपने व्याख्यान में भारतीय भौतिक शिक्षक संघ (IAPT) के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी तथा छात्रों को कार्यशाला के बारे में शुभकामनाएं दी | कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी ने बताया एशियाई फिजिक्स ओलंपियाड का आयोजन हरिद्वार में पहली बार किया जा रहा है ।

भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार जी ने माननीय सचिव महोदय जी वह गणमान्य अतिथियों, इंटर कॉलेज से आए शिक्षकों, संसाधन व्यक्तियों व सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया |

दूसरे सत्र में इस कार्यशाला में कई देशों से लाये गये प्रयोग उपकरणों, संसाधन व्यक्तियों द्वारा विस्तार पूर्वक समझाएं गए | तथा इन प्रयोगात्मक उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यशाला में नेशनल इंटर कॉलेज धनोरी तथा डॉक्टर बी आर अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ मीरपुर के कक्षा 11 और कक्षा 12 विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला के संपूर्ण उपकरणों के विस्तार पूर्वक जानकारी मिसेज रॉकी चौधरी और मिस्टर अविजित चमोली द्वारा दी गई।

इस कार्यशाला के मंच का सफल संचालन में शालिनी सैनी एम एस सी द्वितीय वर्ष, तस्मिया हुसैन साबरी बी एस सी द्वितीय, सार्थक बी एस सी द्वितीय वर्ष और वर्तिका बी एस सी तृतीय वर्ष के द्वारा किया गया।

कार्यशाला को सफल बनाने के लिए भौतिक विज्ञान के सभी सहायक आचार्य गण एवं प्रयोगशाला सहायको ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।