हरिद्वार: बंगीय परिषद , हरिद्वार के तत्वावधान मे भारत सेवाश्रम संघ, देवपुरा मे वंसत पंचमी पर विद्या की देवी सरस्वती का15 वां पूजा उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया ।
सर्वप्रथम प्रथम सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की गई फिर भक्तजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर देवी सरस्वती से मंगल कामना की, वही स्कूली छात्रो ने मां सरस्वती से ज्ञान , बुद्धि, विद्या की कामना की।
वाद मे भक्तजन ने भंडारे का प्रसाद गृहण किया।
बंगीय परिषद के महासचिव देवशीष भट्टाचार्य और सांस्कृतिक सचिव अभिजीत सिन्हा ने कहा की वंसत पंचमी के दिन बंगाल, बिहार, उडीसा , झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यो मे देवी सरस्वती की मिट्टी की मूर्ति वना कर प्रत्येक स्कूल/ कॉलेज में छात्र – छात्राओ द्वारा पूजा-पाठ किया जाता है क्यो की सरस्वती देवी को विद्या की देवी कहा जाता है आज उसी परम्परा को जिवित रखते हुए इस उत्सव का आयोजन किया गया है।
परिषद के अध्यक्ष दीपक धोष और वी के चन्द्रा बताया की हर बर्ष की भाँति इस बर्ष भी जो नन्हे मुन्हे बच्चे स्कूल जाना शुरू करेंगे उन बच्चो का विद्या संस्कार किया गया।
कार्यक्रम मे संस्थापक एस सी भट्टाचार्य, ऐचीवर होम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा० सरकार , सूरज भट्टाचार्य, एस एन मल्लिक, गोविंद दास , शुभकंर सिन्हा , काजल भट्टाचार्य, अविनाश, अतीत वरन चर्टेजी, बादल भट्टाचार्य,ऐडवोकेट विकास संन्याल, अमर चन्द्रा, हेमंत ,संजीव दास, प्रदीप सरकार, सत्यजीत मित्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता