December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार : भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते कल 1 सितंबर को जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित 

हरिद्वार : भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते कल 1 सितंबर को जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपद के सभी स्कूलों में कल 1 सितंबर का अवकाश घोषित किया।मौसम विभाग द्वारा दो दिन का रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी कर कहा है

भारत मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा दिनांक 31 अगस्त, 2025 को सायं 06:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01 सितम्बर, 2025 को जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीब्र से अत्यन्त तीब्र दौर (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।

उक्तानुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी तथा जनपद में वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए जनपद हरिद्वार अन्तर्गत समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन दिनांक 01-09-2025 (सोमवार) को बन्द रहेगा।

अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय/विभाग उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनक विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

About The Author