Tuesday, October 14, 2025

समाचार

हरिद्वार: भूपतवाला क्षेत्र में हाइवे के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबों और दुकानों को प्रशासन ने हटवाया

हरिद्वार: नगर निगम टीम द्वारा भूपतवाला क्षेत्र में हाइवे के समीप अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों और ढाबों को हटाया गया।नन्दन कुमार (आई०ए०एस०) नगर आयुक्त , नगर निगम हरिद्वार के निर्देश के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत पावन धाम आश्रम के सामने स्थित सर्वानन्द घाट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपतवाला के पास नैशनल हाईवे के समीप स्थित अतिक्रमण को नगर निगम हरिद्वार, पुलिस विभाग एवं उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है।

अतिक्रमण टीम में नगर निगम हरिद्वार की ओर से श्याम सुन्दर प्रसाद (टीम प्रभारी) नाथीराम, गौरव सागर, सुभाष, नवीन अरोडा, मुकेश आचार्य, सोनू, मोहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस विभाग की ओर से सतेन्द्र भण्डारी (चौकी इंचार्ज), चरण सिंह (चौकी इंचार्ज), संदीप वर्मा (एस०आई०), दीपक ध्यानी, नन्द किशोर (एस०एस०आई०) शिवानन्द घिल्डियाल, सुमित कुमार, सुश्री शोभा, सुश्री अनिता थापा आदि उपस्थित रहे तथा उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की ओर से पारस राम सागर (जिलेदार), वीरेन्द्र कुमार (सींच पर्यवेक्षक), ओमवीर सिंह (सींच पर्यवेक्षक) आदि उपस्थित रहे।

About The Author