December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक ने मनाया मजदूर दिवस

कल 1मई को भेल सेक्टर 4 स्थित इंटक कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबीर चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य मंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने सभा को संंबोधित किया और मजदूरों के हित की लड़ाई के लिए हमेशा साथ होने का आशवासन दिया।

कांग्रेस नेता विरेंद्र रावत ने भी सभा को संबोधित करते हुए हमेशा मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया और कांग्रेस के द्वारा मजदूरों के लिए क्या-क्या कार्य किए गए उनकी जानकारी दी और हमेशा श्रमिक के हित में काम करने की और लड़ाई लड़ने की इच्छा हो समर्पण की बात करते हुए उन्होंने सभा को संदेश दिया।

श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान ने सभा संबोधित करते हुए करते सभी श्रमिक को आश्वासन दिया है कि मैं हमेशा श्रमिकों की लड़ाई में और उनके हित में काम करते रहेंगे चाहे वह कर्मचारी सिडकुल के हो या भेल के कर्मचारी हो हमेशा उनके साथ हर दुख सुख में उनके साथ बने रहेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि जो किर्बी के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया था उसमें उन्होंने डीएम साहब को ज्ञापन दिया और हमेशा दिन रात श्रमिकों के साथ दिया जिससे अधिकारियों ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखा।

उन्होंने कहा कि मैं रात दिन मजदूरों की सेवा में काम कर रहा हूँ और करता रहूंगा हुए, उन्होंने सभी कर्मचारियों का और सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारी का धन्यवाद किया।

सभा में उपस्थित रहे रविराज चौहान ,ओ पी सिंह चौहान, राकेश राजपूत जी, राकेश चौहान,  राव अफाक, विधायक रवि बहादुर , एस एस डी त्यागी , पुष्पेंद्र, विपिन , सतीश चौहान, राकेश पांडे , अश्वनी चौहान , सुनील चौहान , राकेश पांडे , अमित यादव , सतबीर पाल , सरोज कुमार, आनंद मेहरा ने भी सभा को संबोधित किया और अपने विचार रखें।

इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में युवाओं  ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली,  जिनमें मृत्युंजय पांडे, राहुल शर्मा ,दुर्गेश शर्मा ,जुनैद खान, अंकित चौहान, अमन खान , गिताक्ष मोर्य ,मानिक बंसल, एडवोकेट हिमेश शर्मा ,हर्षवर्धन नेगी ,हरप्रीत सिंह, पीयूष मित्तल  सार्थक चौहान चेतन शर्मा अंकुर चौहान आदर्श यादव कार्तिक गुप्ता पंकज देवासी आदि थे।

माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी युवाओं को माला पहना कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई, और सभी सदस्यों ने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करते हुए सभी का आभार प्रकट किया, और कांग्रेस के हाथ मजबूत करने का संकल्प संकल्प किया।

About The Author