Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: भेल सेक्टर 2 के क्वार्टर में घूमने आया”रसल वाइपर” सांप, किया  रेस्क्यू, देंखें वीडियो

हरिद्वार: बीएचईएल हरिद्वार सेक्टर 2 में स्थित क्वार्टर में रसल वाइपर सांप निकलने से लोगों में दहशत फ़ैल गई। कल देर शाम भेल सेक्टर 2 के क्वार्टर में “रसल वाइपर” सांप, के इस तरह चूमने आने से लोग भयभीत गए।

सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, रेस्क्यू को आए व्यक्ति ने बताया कि आज उन्होंने और भी जगह से और सांप भी पकड़े हैं जिन्हें वह सुरक्षित जगह पर छोड़ दगे लि उन्होंने बताया कि यह रसल वाइपर सांप बहुत खतरनाक सांप है।

वीडियो में सांप क की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है जो और डरावना महसूस करा रही है।

उन्होंने आज घोड़ा पछाड़ सांप भी पड़ा हुआ है जिसे भी वह सुरक्षित जंगल में छोड़ेंगे ।

इन दिनों सांप निकलना आम बात हो गई है लेकिन लोगों को कहा जाता है कि सांप देखकर खुद पकड़ने की कोशिश ना करें यह खतरनाक हो सकता है ।

About The Author