हरिद्वार मतगणना अपडेट 3: त्रिवेंद्र सिंह रावत 32559 मतों से आगे चल रहें हैं।
मतगणना के अनुसार अबतक भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 150207 , कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत को मत 117648 तथा उमेश कुमार को 19581 वोट मिले हैं।
इस प्रकार त्रिवेंद्र सिंह रावत 32559 मतों से आगे चल रहें हैं।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।