October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: महाविद्यालय मरगूबपुर में प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का किया जा रहा आयोजन

Img 20240921 Wa0098

राजकीय महाविधालय मरगूबपुर- हरिद्वार में अंग्रेजी विभाग द्वारा “वैल्यू एडेड कोर्स ” ” प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर एक सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।

आज तीसरे दिन प्रो० रीता सचान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मरगगूबपुर – हरिद्वार द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और आज के मुख्य वक्ताओं उच्च शिक्षा विभाग के भक्त दर्शन पुरुस्कार से

सम्मानित एवं पचास से अधिक पुस्तकों के लेखक (प्रो०) सतेन्द्र कुमार विभागाध्यक्ष अग्रेजी विभाग राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी लालढांग हरिद्वार एवं डा० पूनम चौधरी असि० प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग – रायसी डिग्री कालेज हरिद्वार का स्वागत किया ।

डा. मुकेश कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष अंग्रेजी राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा वक्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

प्रो ० सतेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को अंग्रेजी भाषा को बोलने में होने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए अंग्रेजी के व्याकरण के सम्बन्ध में विस्तार से परिचय कराया एवं डा.पूनम चौधरी द्वारा छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया

प्राचार्य प्रो रीता सचान द्वारा वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर डा.अनिल कटियार, डा.अनिल कुमार,डा. मुकेश कुमार गुप्ता, डा.कविता, अमित कुमार शर्मा , श्रीमती पूनम, श्री विशाल बिष्ट , अब्दुल रहमान, विजय नेगी, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author