राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार में आज विभागीय परिषद् द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रीता सचान द्वारा सभी छात्र छात्राओं को विभागीय प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
समाजशास्त्र विभाग द्वारा भाषण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः तनु, सानिया, तमन्ना एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लबिश्ना, तनु, सानिया प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा निबन्ध एवं चार्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निबन्ध एवं चार्ट प्रतियोगिता में सानिया, मुस्कान, साहिबा, एवं लबिश्ना, प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सानिया द्वितीय स्थान पर रौनक तृतीय स्थान पर हुमैरा रहें । राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डा.रीता सचान द्वारा सभी विभागों हेतु सांत्वना पुरस्कारों का भी वितरण किया गया एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। पुरूस्कार वितरण समारोह में डा.अनिल कटियार डा.मुकेश कुमार गुप्ता, डा.कविता ,डा.पूनम धस्माना। अब्दुल रहमान,आदि उपस्थित रहे।