Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: महिला ने गंगा में लगाई छलांग, तेज बहाव में हुई गुम

Img 20240813 Wa0019

हरिद्वार: हरकी पैड़ी के निकट सुभाष घाट और मालवीय द्वीप को जोड़ने वाले पैदल पुल से एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी।

लोगों ने महिला को गंगा में कूदते देखकर शोर मचाया, लेकिन तेज बहाव के कारण महिला गंगा के तेज बहाव में गुम हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से चप्पलें व कुछ सामान मिला है। बताते हैं कि महिला ने गंगा में छलांग लगाने से पूर्व अपना कुछ सामान पॉलिथीन में रखकर पुल की रेलिंग में बांध दिया।

सामान में मिले आधार कार्ड से महिला की शिनाख्त बीना पत्नी बालकृष्ण निवासी पौड़ी नौडी नेदी के रूप में हुई है।

महिला की तलाश की जा रही है। पुलिस महिला के साथ ही परिजनों का पता लगाने में जुटी है। महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

About The Author