हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से एक महिला ने यूपी के बिजनौर निवासी पांच लोगों पर, अपने पति को बंधक बनाने और उससे करीब आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
कोर्ट के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल लक्सर के नेहंदपुर सुठारी गांव निवासी नाजमा खातून ने कोर्ट को पत्र देकर बताया कि करीब ढाई महीने पहले उसके पति अकरम साबरी घर से आठ लाख रुपए लेकर लुधियाना सामान लेने की बात कहकर निकले थे। जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। कुछ दिन बाद अकरम साबरी का उनके पास फोन आया।
उन्होंने बताया कि बिजनौर निवासी पांच लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया है। आरोपियों ने उसके रुपए भी हड़प लिए हैं। इतना ही नहीं आरोपियों ने फोन पर नाजमा खातून से भी दो लाख रुपये की मांग की।
आरोपियों ने मांग पूरी ना होने पर उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद पीडि़त महिला ने पुलिस से पति को छुड़ाने की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा मामले की सुनवाई ना करने पर महिला ने कोर्ट की शरण ली।
कोर्ट के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने बिजनौर निवासी वारिसा, रुखसाना, अनीश, शौकीन और जारिसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।