हरिद्वार,12-12-2024: आज चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की शाखा ऋषिकुल ने अपने तीन माह से नहीं मिल रहे वेतन, जी पी एफ, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन देयकों, पदोन्नति, वर्दी भत्ता, प्रोत्साहन भत्ता, कर्मचारियों को निदेशक आयुर्वेद निदेशालय देहरादून के अंतर्गत जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया ।

एक बैठक प्रदेश नेतृत्व को अपनी मांगों के निस्तारण हेतु पत्र दिया गया और आंदोलन की घोषणा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों को उत्पीड़न और शोषण की सारी सीमाएं उत्तराखंड विश्विद्यालय ने लांघ दी हैं कर्मचारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है ।

किंतु उच्च अधिकारियों की करनी का फल कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से अपील की कि कृपया कर्मचारियों की दयनीय स्थिति देखते हुए कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण हेतु शासन और विश्विद्यालय को अपने स्तर से कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।

जिला मंत्री राकेश भंवर कोषाध्यक्ष अजय कुमार संगठन सचिव नितिन कुमार , सचिन ने कहा कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन देयकों का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है योग्य कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो पा रही है, कर्मचारियों को वर्दी भत्ता नहीं दिया जा रहा, कर्मचारी इतने मजबूर हो गए हैं कि उन्हें अब जल्द ही मांगों के निस्तारण न होने की दशा में सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से निदेशक आयुर्वेद निदेशालय देहरादून के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में जाने के उच्च अधिकारियों से अपील करेंगे।

कोविड काल का प्रोत्साहन भत्ता भी माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद भी नहीं मिल पाया है जो कि न्यायोचित नहीं है।

कर्मचारियों में दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर, छत्रपाल सिंह, महेश कुमार,, राकेश भंवर दिनेश ठाकुर, अजय कुमार, नितिन, सचिन, सुरेन्द्र, पंकज, रमेश, सुरेश इत्यादि शामिल थे।

About The Author