नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली एक घटना हरिद्वार कोतवाली अंतर्गत जानकारी में आई है। जिसमें सगे मामा ने अपने पुत्रों व कुछ अज्ञात युवकों के साथ मिलकर अपने भांजे पर जानलेवा हमला बोल दिया.
घटना कल बीते बुधवार को दोपहर लगभग पौने तीन बजे की हैं। जब नगर निगम सभागार में सहायक नगर आयुक्त के कार्यलय पर दादलाई सम्पति जो की अपर रोड़ निकट हरकीपोडी जाट धर्मशाला के सामने शिव निवास के नाम से स्थित है उसमें नाम दर्ज कराने को ले कर एक सुनवाई थी.
जिसमे दोनों पक्षों को बुलाया गया था। जिसमे एक पक्षकार सुनील श्रोत्रिय सेठ उस सम्पति को केवल अपने स्वामित्व का बता रहे थे, जिस पर उनके भांजे आदित्य झा ने अपनी माता आराधना झा जो की सुनील सेठ की सगी बहन हैं की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई, उस सम्पति को कोर्ट में विचारधीन होना बताया.
जानकारी के अनुसार जिस पर दूसरे पक्ष सुनील श्रोत्रिय के साथ दस से बारह की संख्या मे आये लोगो ने सहायक नगर आयुक्त के सामने ही आदित्य झा पर हमला बोल दिया, ओर मारपीट करने लगे मामला बढ़ता देख नगर निगम कर्मचारियों के बीच बचाव करने पर आदित्य झा वहां से बड़ी मुश्किल से निकल पाया, बाद में आदित्य की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी जिसमे विभिन्न धाराओं में देर रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग