October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मालिक बनकर लेबर से चोरी कराने वाला शातिर गिरफ्तार

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः रिसाइकिल गोदाम से लोहा गलाने वाली मशीन चोरी करने वाले आरोपित को रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सूट-बूट पहनकर रैकी करता था और फिर मालिक की तरह लेबर बुलाकर सामान उठवाकर अपनी जगह भिजवा देता था।

मतलब बिना हाथ लगाए वह बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कबाड़ी के गोदाम से लोहा गलाने की मशीन भी बरामद कर ली है।
आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सीआइएसएफ से रिटायर्ड रमेश चंद्र शर्मा निवासी रावली महदूद का बालकुंज के पास पाल रिसाइकल स्क्रैप के नाम से गोदाम है। चोरों ने लोहा गलाने की मशीन चोरी कर ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद उनका पीछा करते हुए पुलिस टीम डैंसो चौक के पास एक कबाड़ी के गोदाम पर पहुंची। गोदाम से चोरी की गई लोहा गलाने की मशीन बरामद की गई। बताया कि कबाड़ी से पूछताछ के बाद पुलिस ने सौरभ निवासी इंद्रगढ़ माजरा चरथावल मुजफ्फरनगर हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल को दबोच लिया गया।

सामने आया कि आरोपित सूट-बूट पहनकर फैक्ट्रियों के आसपास घूमकर रैकी करता था। जहां कोई कीमती सामान नजर आता, वहीं, लेबर बुलाकर मालिक के तौर पर उसे उठवा लेता था। इसी तरह उसने लोहा गलाने की मशीन मिनी ट्रक में लोड कर कबाड़ी के गोदाम पहुंचा दी और फर्जी बिल भी कबाड़ी को थमाया था। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित हाइड्रा आपरेटर रहा है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

About The Author