December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मास्टर साहब ने काटे बच्चों के बाल, पुलिस ले गयी थाने

हरिद्वार: स्कूल में बच्चों के बाल काटना शिक्षक को भारी पड़ गया।

बच्चों के बाल काटना मास्टर साहब , नाई बनना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है। अब मास्टर साहब थाने में हैं और उनके खिलाफ तहरीर भी दे दी गयी है।

बता दें कि जनपद के रुड़की विकास खंड के करौंदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को एक शिक्षक ने बच्चों के बाल बड़े होने पर उनको फटकार लगाई। बार-बार कहने के बाद भी बच्चों ने जब बाल नहीं कटवाए तो शिक्षक ने खुद ही उनके बाल काट दिए। शिक्षक ने सात बच्चों को कक्षा से बाहर बुलाकर बारी-बारी से कैंची से उनके बाल काट दिए।

दोपहर के समय स्कूल की छुट्टी हो गई और बच्चे घर चले गए। बच्चों ने घर पहुंचकर इस बात की जानकारी अभिभावकों को दी। जिस पर अभिभावक आग बबूला हो गए। वह स्कूल पहुंचे लेकिन तब तक स्कूल बंद हो चुका था। मंगलवार को सुबह जैसे ही स्कूल खुला तो अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक को कोई अधिकार नहीं है कि इस तरह से बच्चों को अपमानित करते हुए उनके बाल काट दे।

स्कूल में हंगामा होने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में ले लिया और थानें ले आई।

अभिभावक भी बच्चों को साथ थाने में पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने हंगामा करते हुए शिक्षक के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कार्यवाही की जा जाएगी।

About The Author