October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुनः निर्मित पुलिस चौकी हर की पैड़ी का किया लोकार्पण

Img 20241111 Wa0166
  • राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे हरिद्वार
  • पारंपरिक शैली में निर्मित चौकी हर की पैड़ी बनी आकर्षण के केन्द्र
  • मंत्री/विधायक गण के साथ-साथ डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा भी कार्यक्रम में की गई शिरकत
  • ड्रोन-शो का भव्य आयोजन देख रोमांचित हुए उपस्थित जन

संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार दिनांक 11.11.2024 : आज उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुनः निर्मित चौकी हर की पैड़ी का लोकार्पण किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज, सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, माननीय विधायक मदन कौशिक, माननीय विधायक प्रदीप बत्रा, माननीय विधायक आदेश चौहान, माननीय विधायक उमेश शर्मा, माननीय विधायक वीरेंद्र जाती, आचार्य कैलाशानंद गिरि, डीजीपी अभिनव कुमार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, डीएम कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी रेलवे सरिता डोबाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के तमाम उच्चअधिकारी मौजूद रहे।

चौकी के लोकार्पण के पश्चात हर की पैड़ी ड्रोन-शो का भव्य आयोजन के बाद हर की पैड़ी के विभिन्न घाटों पर दीप प्रज्वलित करते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया,उक्त दृश्य को देखते हुए उपस्थित जन रोमांचित दिखे।

About The Author