हरिद्वार, नवल टाइम्स न्यूज़, 29-6-24: हरिद्वार में सीजन की पहली बारिश जमकर बरसी । धुआंधार बारिश के फलस्वरूप अनेक स्थानों पर जहां जल भराव हुआ।

वहीं उत्तरी हरिद्वार की खड़खडी में सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई, बाढ़ आने से सुखी नदी में पार्क करके खड़ी की हुई कई गाड़ियों के बह जाने का समाचार है ।

एक कार तो हर की पौड़ी पर भी बहती हुई दिखाई दी इन दोनों घटनाओं के वीडियो हो रहे हैं वायरल।किसी के
जान माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है।

देखें वीडियो

About The Author