Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार में तैनात पटवारी ने सरकारी जमीन कब्जा कर, कर दी प्लॉटिंग

हरिद्वार:  हरिद्वार तहसील में तैनात एक पटवारी द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है

पटवारी पर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप लगे हैं, आरोप है कि पटवारी ने सरकारी जमीन कब्जा कर अपने बेटे के साथ प्लॉटिंग भी शुरू कर दी है , जिसकी शिकायत एडीएम प्यारे लाल शाह से की गई थी.

उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पूरन सिंह राणा से पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे, एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर दिया है जो जल्द पटवारी के कारनामों की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेगी.

About The Author