भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि यात्रा सीजन चरम पर होने के कारण हरिद्वार में बढ़ रही भारी भीड़ के कारण तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिको को निरंतर ट्रैफिक जाम से हो रही समस्या का सामना करना पढ़ रहा है!
उन्होंने कहा कि शिवमूर्ति से हरकीपैड़ी तक बैटरी-रिक्शाओ एवं ठेलियो की भरमार के कारण पूरी तरह जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे पैदल तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों का निकलना भी दूभर हो जाता है हरिद्वार में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है!
उन्होंने कहा कि जीरोजोन क्षेत्र में स्थित ब्रह्मकुंड हरकीपैड़ी, मनसा देवी पैदल एवं रोपवे मार्ग होने के कारण इस क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की अत्यधिक भीड़ का भारी दबाव होता है परंतु बड़ी हैरानी की बात है की पोस्ट ऑफिस से हरकी पैड़ी तक जीरोजोन क्षेत्र होने एवं पोस्टऑफिस पर पुलिस बैरियर होने के बावजूद भी सैकड़ों बैटरी रिक्शाओं एवं ठेलियों की भरमार जीरोजोन क्षेत्र में निरंतर बनी रहती है!
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा खास मेले पर पर तो ट्रैफिक रूट के नियम बनाए जाते हैं परंतु दिन प्रतिदिन बढ़ रही भारी भीड़ के बावजूद भी जीरोजोन क्षेत्र मैं प्रशासन बैटरी रिक्शाओ पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है ! जिस कारण तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी जी से से वार्ता की जाएगी!