January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार में बढ़ा गंगा का जलस्तर: सड़क पर आया पानी

हरिद्वार:  पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसका असर लक्सर में भी देखने को मिल रहा है।

लक्सर क्षेत्र से होकर बह रही नीलधारा गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। नीलधारा गंगा का पानी लक्सर से बिजनौर को जोड़ने वाली सड़क पर आ गया। जिस कारण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पानी आने से यातायात भी अवरूद्ध हो गया। सड़क पर पानी का स्तर अधिक होने के कारण एसडीआरएफ की टीम व लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य मौके पर पहुंची।

सड़क पर पानी आ जाने से लोगाें की आवाजाही बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ट्रैक्टरों का बंदोबस्त किया है। गंगा के पास बसे लक्सर क्षेत्र के सभी गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से गंगा तटीय इलाके में नाजाने की अपील की गई है।

मौके पर पहुंची लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य का कहना है कि जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। अगर और बारिश होती है तो जलस्तर के बढ़ने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की टीम व लक्सर प्रशासन की टीम तैनात की गई है। हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

लोगों से अपील की जा रही है की पानी के कम होने का इंतजार करें और उसके बाद ही बिजनौर की और जाने का रुख करें। फिलहाल बिजनौर से लक्सर को जोड़ने वाली सड़क पर पानी भरा है। जिस कारण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

About The Author