हरिद्वार: फिल्म काली के विवादित पोस्टर के बाद से देश के कई हिस्सों में फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे है। इसी कड़ी मेे हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की शिकायत पर धर्मनगरी हरिद्वार में भी फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई सहित 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रम सिंह राठौर ने शिकायत देकर बताया कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने आराध्य मां काली का विवादित पोस्टर जारी किया है जिससे

हिन्दू आस्था पर कुठाराघात हुआ है। पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है। जिससे भारत एवं देश-विदेश में रहने वाले सनातनी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया है।

तहरीर के आधार पर कनखल पुलिस ने निर्माता लीना मणिमेकलाई, सहायक निर्माता आशा पोनाचन सहित पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।