हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में एक नर्स मृत पाई गई, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार के सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में देर शाम नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्टॉफ शौचालय में मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि नर्स कई घंटो से थी हॉस्पिटल से लापता थी, जिसका शव तलाश के दौरान मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही आज अमल में लाई जाएगी।
वहीं मृतका के पिता ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर घटना की सूचना ना देने और बेटी की हत्या का आरोप मढा है। पुलिस घटना के सम्बंध में सभी बिन्दुओं पर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना हैं कि मृतका के मौत की सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में तैनात घंटों से लापता एक नर्स का शव देर शाम तलाश के दौरान स्टॉफ शौचालय से मिला है।
बताया जा रहा हैं कि नर्स की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक थी। जोकि शाम करीब 5 बजे से लापता थी, जिसकी स्टॉफ द्वारा तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान हॉस्पिटल के स्टॉफ ने स्टॉफ शौचालय के दरवाजा काफी देर से बंद होने पर उसको खटखटाया गया।
लेकिन भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया, तो भीतर लापता नर्स अचेत हालत में पड़ी मिली। जिसको अनन-फनन में उपचार ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से हॉस्पिटल में हड़कम्प मच गया।