December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मेयर किरण जैसल ने हरी झंडी दिखाकर दवा स्प्रे टैंकरों को किया रवाना

हरिद्वार: मेयर किरण जैसल ने रानीपुर मोड़ स्थित कैंप कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को रवाना किया। मेयर किरण जैसल ने बताया कि शहर के लोगों द्वारा लगातार दवा छिड़काव की मांग की जा रही थी।

गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। पानी जमा होने से डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका भी रहती है। टैंकरों के माध्यम से सभी वाडों में दवा का स्प्रे किया जाएगा।

जिससे मच्छरों का प्रकोप कम होगा और मच्छर जनित रोगों से बचाव करने में भी मदद मिलेगी। मेयर ने सभी से सफाई व्यवस्था में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई का ध्यान रखने और पानी जमा ना होने दें।

इस दौरान सहायक नगर अधिकारी ऋषभ उनियाल, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी, कार्यशाला प्रभारी आदित्य तेश्वर और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author