December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मेयर पद के सात तथा पालिका अध्यक्ष के पांचों नामांकन सही पाये गये

हरिद्वार: स्थानीय निकाय चुनाव के तहत हरिद्वार में मेयर और शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा कराए गए सभी नामांकन सही पाए गए हैं।

मेयर पद के लिए सात नामांकन और शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन किए गए,जिनकी मंगलवार को जांच पूरी कर ली गई। वार्डों की अधिक संख्या होने के कारण अभी तक वार्ड प्रत्याशियों की पूरी जांच नहीं हो पाई है।

हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों से इस बार 249 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है,जबकि शिवालिक नगर पालिका के 13 वार्डों में 46 प्रत्याशी सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

सभासदों की संख्या अधिक होने के कारण बुधवार को भी नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। वही हरिद्वार जनपद के 14निकायों के लिए कुल अध्यक्ष पद के लिए 162 तथा सभासद/पार्षद के लिए 1431 नामांकन दाखिल कराये गये है।

बुधवार को नामांकन की जांच के बाद सही संख्या सामने आयेगी। मतदान 23 जनवरी को तथा मतगणना 25 जनवरी को होगी।

About The Author