Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: युवती ने फैक्ट्री कर्मचारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

हरिद्वार: कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल निवासी युवती ने फैक्ट्री कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

युवती की शिकायत पर बहादराबाद थाने में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूल रूप से कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की निवासी है। पिरान कलियर क्षेत्र के एक गांव में किराये का कमरा लेकर रह रही है और क्षेत्र के एक कालेज में अध्यनरत है।

युवती का आरोप है कि कुछ समय पूर्व एक दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात इमरान निवासी बहादराबाद से हुई थी। आरोप है कि युवक से उसकी नजदीकी हो गई।

जिसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक टाल मटोल करता रहा। उसके बाद पता चला कि उसने किसी और से शादी कर ली है।

About The Author