January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में हुआ पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में राज्य के सभी पोलिंग बूथ एवं महाविद्यालयों में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

यह अभियान 5 जून 2025 से 16 जुलाई 2025 तक “मेरा वोट – मेरी पहचान” “मेरा वृक्ष – मेरी जान”, इस थीम के अनुसार चलाया जाएगा।

महाविद्यालय में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डा. रीता सचान द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान जागरूकता के विषय में अवगत कराया और पर्यावरण के इस अभियान को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया।

स्वीप के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका से छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों हेतु युवाओं से मिशन मोड में कार्य करने की अपील की।

महाविद्यालय में डा.अनिल कटियार, डा.अनिल कुमार डा. कविता रानी नेतृत्व में गुलमोहर , नीम , आंवला, बेल , सुरजमुखी आदि के 10 पौधों का रोपण किया गया। सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर डा. मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीमती पूनम, अब्दुल रहमान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author