आज दिनांक 16-08-2024 को रामकृष्ण मिशन आश्रम (विवेकानंद नेत्रालय, किशनपुर देहरादून, उत्तराखंड) द्वारा राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला (हरिद्वार) में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

शुभांरभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.ए. सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया। प्राचार्य प्रो. आर.ए. सिंह ने सबसे पहले स्वामी असीमात्मानंद महाराज (सचिव) रामकृष्ण मिशन को ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में उनकी टीम द्वारा निःशुल्क आंख, नाक और गले की जांच के लिए धन्यवाद दिया।

क्षेत्रीय लोग, बुजुर्ग, महिलाएं शिविर में युवाओं, किशोरों एवं कॉलेज विद्यार्थियों ने निःशुल्क जांच करायी, जिसमें 115 नेत्र परीक्षण, 50 नाक, कान, गला एवं 45 दंत रोगों की जांच की गयी। क्षेत्रीय जनता ने प्राचार्य महोदय एवं डॉ आबिदा के प्रयासों की सराहना की ।

रामकृष्ण मिशन आश्रम से उनकी टीम में डॉ. साक्षी (नाक, कान, गला विभाग), डॉ. शिवानी (नेत्र चिकित्सक), डॉ. काजल (दंत चिकित्सक), शुभम, शेखर (नेत्र जाँच विशेषज्ञ) शिवानी (श्रवण परीक्षण), प्रतिभा (फार्मासिस्ट), बलजीत, सुनीता, पीयूष, रीमा, सुनीता, दिनेश आदि उपस्थित रहे, टीम का संचालन श्री तेज बहादुर ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं स्टाफ उपस्थित थे । अंत में प्राचार्य ने रामकृष्ण मिशन आश्रम की टीम और स्थानीय लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।