राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में आज वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आरम्भ हुआ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी एवं शिक्षाविद अहसान इलाही जी ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने वालिवाल की टीम से परिचय कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और क्रीड़ा महोत्सव का आरम्भ किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रीता सचान जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।
महाविद्यालय के क्रीड़ा महोत्सव में कोच के रूप में संजय अरोड़ा जी सहायक अध्यापक माध्यमिक शिक्षा रहें। निर्णायक के रूप में डा.अनिल कुमार कटियार, डा.अनिल कुमार, डा.कविता रानी, डा.अमित कुमार शर्मा रहें।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डा.मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज वालीवाल , कबड्डी, भाला फेंक चक्का फेंक, 100, मीटर,200 मीटर ,400 मीटर ,1000मीटर दौड़ आदि आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा एवं पारितोषिक वितरण कल किया जायेगा।
इस अवसर पर विशाल बिष्ट , निशांत सैनी , अब्दुल रहमान, पिंटू कुमार आदि उपस्थित रहे।