राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार एवं राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जटवाड़ा पुल ज्वालापुर हरिद्वार पर गंगा घाट की साफ सफाई की गई इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार की प्राचार्य डा रीता सचान एवं डा.मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा अमित मुल्तानिया टीम आस्था को गंगा स्वच्छता हेतु विशेष सहयोग एवं उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कृष्णा घाट भीमगोड़ा पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद श्री सुमित चौधरी द्वारा किया गया।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. संकुज राजपूत एवं डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान हेतु सक्रिय सहयोग हेतु पार्षद श्री सुमित चौधरी , श्री सुमित कुमार सारस्वत नोडल अधिकारी म्यूनिसिपल इंटर कालेज , श्री अशोक कुमार प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल को सम्मानित किया।
कृष्णा घाट स्वच्छता अभियान में म्यूनिसिपल इंटर कालेज ज्वालापुर हरिद्वार , सरस्वती शिशु मंदिर हरिद्वार, सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल सप्त ऋषि चुंगी हरिद्वार के गंगा स्वयं सेवकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें गंगा किनारे से 250 किलो कूड़ा कचरा इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर डा.सजीव कुमार शर्मा, श्रीमती स्वीटी चौहान, नेहा नेगी, दिव्या यादव, साक्षी नौटियाल,सोनी यादव , सुमन गोस्वामी, आदित्य, स्नेहा , तुषार, अंतरा, शुभांगी, खुशबू, अंशिका, शौनक उनियाल, निहारिका,निशा, अनामिका दीक्षा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।