एनटीन्यूज़,(नवल टाइम्स न्यूज़),हरिद्वार: रात में लाइट जाने पर भी अब जगमगाएगी हरकी पौड़ी, इसके लिए पूरा व्यवस्था प्लान तैयार है
कुम्भ नगरी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर अब 24 घंटे ऊर्जा की सप्लाई रहेगी। हरकी पौड़ी का प्रबंध करने वाली संस्था श्री गंगा सभा द्वारा हरकी पौड़ी पर 20 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाया जा रहा है।
यह संयंत्र दिल्ली की एक कंपनी की ओर से लगवा जा रहा है। अब बिजली जाने के बाद भी हरकी पौड़ी पर अंधेरा नहीं होगा। हरकी पौड़ी बिना रुकावट के जगमगाती रहेगी। इस ऊर्जा संयंत्र के लगने से हरकी पौड़ी का महिला घाट, कार्यालय, मंदिर सहित हरकी पौड़ी के पूरे क्षेत्र पर ऊर्जा की आपूर्ति होगी।
इसके साथ ही रात के समय हरकी पौड़ी पर लगी रंग-बिरंगी लाइटें बिजली गुल होने पर भी बंद नहीं होंगी।
हरकी पौड़ी पर लगाए जा रहे सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में बताते हुए महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से प्राकृतिक ऊर्जा का प्रचार होगा। जिससे अन्य लोग भी जागरूक होंगे। जिसके चलते बिजली की बचत भी होगी और रात में बिजली जाने के बाद भी हरकी पौड़ी जगमगाती रहेगी।
बताते चलें कि दिल्ली की संस्था गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से यह संयंत्र लगाया जा रहा है।