January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रामकृष्ण मिशन अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, शव ले जाने के लिए नहीं आने दी एम्बुलेंस, देखें वीडियो

हरिद्वार: हरिद्वार कनखल के प्रसिद्ध रामकृष्ण मिशन अस्पताल से बहुत ही असंवेदनशील लगा  मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमें सारी मर्यादाओं को तात्पर्य रखकर एक डेड बॉडी को बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक को रोक दिया गया।Bangali hospital kankhal haridwar

जानकारी के अनुसार पता चला है कि गार्ड ने बाहर की एंबुलेंस को अस्पताल के अंदर आने से रोक दिया और बताया कि उनको आदेश नहीं है और वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह 16-17 वर्षीय बालिका जिसकी मृत्यु हो गई थी उसकी उसके मृत शरीर को जब घरवाले एंबुलेंस के द्वारा ले जा रहे थे तो उनकी एंबुलेंस से अंदर नहीं आने दिया और देख सकते हैं कि किस तरह वह मृतक की बॉडी को हाथ में लेकर बाहर आए और फिर एंबुलेंस में ले जाकर लेकर गए ।

Ramkrishn mission hospital kankhal haridwar

यह बहुत ही असंवेदनशील  तथा अमानवीय व्यवहार हॉस्पिटल का सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

कनखल हरिद्वार के राम कृष्ण मिशन (बंगाली अस्पताल) में बाहर की एम्बुलेंस को घटना के दौरान भी दिखाया जा रहा है बाहर का रास्ता, एंबुलेंस को अंदर ले जाने पर गार्ड ने चालक से की अभद्रता, लोगों ने एम्बुलेंस अंदर न भेजने का किया विरोध।

About The Author