November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 द्वारा हो रही रामलीला के प्रति दर्शकों में बढ़ता उत्साह

श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के द्वितीय दिवस पर राजा दशरथ दरबार, श्रवण लीला का सुंदर एवं मार्मिक दृश्य दिखाया गया जिसमें श्रवण कुमार अपने माता पिता को अपने कंधों पर कावड़ पर बिठा यात्रा व सेवा करते हुए दिखाया गया.

श्रवण कुमार के पात्र में पंकज जैन ने जीवंत किरदार निभा किरदार में जान डाल दी, श्रवण के माता पिता के रूप में एसपी सेमवाल,सूरज, राजा दशरथ के किरदार में सुशील त्रिपाठी के जीवंत अभिनय के कारण ही क्षेत्र में भगवान् राम के प्रति लोगों में आगाध आस्था है और अब भी इतनी बारिश के बावजूद श्रीरामलीला का मंचन करने का हौसला प्रदान करने वाले देवतुल्य दर्शक गणों ने रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर-4 भेल हरिद्वार रजि० को अपनी रामलीला विमोचन करने की कटिबद्धिता को जिस प्रकार दर्शको के रामलीला देखने की भावना” ने समिति को संजीवनी समान औषधि प्रदान की है,

इसके लिए समिति द्वारा स्थानीय दर्शको का आभार व्यक्त किया गया,,एवम हमारी समस्त रामलीला टीम को अपनी तत्काल दृश्य दिखाने के जज्बे,श्री राम के प्रति अपनी समर्पण भावना हेतु हमारे सभी दृश्य निर्माता, कलाकार, कमेटी,प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष साथ देने वालो को शत शत नमन एवम साधुवाद।

लीला के सफल आयोजन में अध्यक्ष प्रदीप सैनी, सचिव अवधेश सिंह,उपाध्यक्ष उमेश पाठक, लीला संयोजक रमेश सिंह, लीला प्रबंधक अनुज सिन्हा मंशा मणि त्रिपाठी जी सीनियर कलाकार राजेंद्र मौर्य जी,अजीत सिंह, राजवीर, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा,अमरीश कुमार, कैलाश भंडारी, आशुतोष शर्मा , अतुल चौहान, प्रवीण कपिल, श्याम कश्यप,महेश सैनी,कुलभूषण यादव उज्जवल, परमेश्वर, प्रातुल, मोहित शर्मा ,यतेंद्र शर्मा,शशिकांत,सुमित,आयुष कश्यप रवि कश्यप,सूरज,वंश, शशि,विवेक, नागेंद्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About The Author