January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार : रामलीला मैदान बहादराबाद के पास एक मकान में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बच्चों सहित 9 लोगों को बचाया

Img 20240806 Wa0036

आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को प्रातः 4:58 बजे फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में रामलीला मैदान शिव मंदिर बहादराबाद के पास एक मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पर देखा कि आग मकान के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी जिसके कारण मकान में मौजूद 9 सदस्य मकान के ऊपरी मंजिल में फंस गए थे। फायर यूनिट ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ अग्निशमन कार्य करते हुए ऊपरी मंजिल के लिए रास्ता साफ कर मंजिल पर फंसे सभी 9 सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला।

आग से कोई जनहानि नहीं हुई, आग से घरेलू सामान को क्षति पहुंची है।

बचाए गए व्यक्ति-

1- श्री उमेश दत्त शर्मा पुत्र श्री राम दत्त शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष

2- रश्मि शर्मा पत्नी उमेश शर्मा उम्र लगभग 48 वर्ष

3- श्री राम दत्त शर्मा उम्र लगभग 82 वर्ष

4- लोकेश शर्मा पुत्र श्री रामदत्त शर्मा उम्र 40 वर्ष

5- कोमल शर्मा पत्नी लोकेश शर्मा उम्र 35 वर्ष

6- शांतनु शर्मा उम्र 25 वर्ष

7- यशस्वी उम्र 22 वर्ष

8- अंशी उम्र 2 वर्ष

9- शास्वत उम्र 6 माह

फायर यूनिट का विवरण

1. लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद

2. फायर सर्विस चालक राहुल शर्मा

3. फायरमैन संतोष कंडेरी

4. फायरमैन संदीप जोशी

5. फायर वूमेन हिमानी रौथांण

About The Author