अनूप कुमार, हरिद्वार 01अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर रक्तकेंद्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार में रक्तदान करने वाली संस्थाओं, महिला सशक्तिकरण की रक्त वीरांगनाओं, रक्तवीरों को , प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा० आर० बी० सिंह , रक्तकेंद्र प्रभारी डा० रविन्द्र चौहान एवं एस० पी० चमोली जिला फार्मेसी अधिकारी के द्वारा किया गया सम्मानित ।
प्रमुख अधीक्षक डा० आर० बी० सिंह व रक्तकेंद्र प्रभारी डा० रविन्द्र चौहान ने कहा कि एक रक्तदाता देश के उस योद्धा के समान है जो पूरे समाज को यह प्रेरणा देता है कि रक्त की एक यूनिट वास्तव में मनुष्य का जीवन बचाती है ।
राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर , विशेषकर उन संस्थाओं , रक्त वीरांगनाओं,महिला रक्तवीरों और समस्त रक्तवीरों को सम्मानित किया गया जिन्होंने एक नही अपितु अनेको बार रक्त देकर कई बार मानव जीवन बचाकर इंसानियत का परिचय दे चुके है ।
रक्तदाताओं में जिनको सम्मानित किया गया है उनमें अनु अरोड़ा, हिमांशु जोशी, शबनम, बबीता पाण्डेय, ममता पांडे, निधि अग्रवाल,नीमा सिंहवाल, वैशाली,जस्सी देवी, निधि चावला,रीना जोशी, प्रिया केशवानी,विशाल अनेजा,उमेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, गोपाल शर्मा, चीकू कालरा, अजय घनशाला, डा० अनूप कुमार, हीरा लाल, सार्थक शर्मा, यश, प्रदीप मौर्य, इत्यादि शामिल रहे।
रक्तदान शिविर लगाकर रक्तकेंद्र जिला चिकित्सालय की सहयोग करने वाली संस्थाओं में
एकम्स रोशनाबाद से शुभम सैनी, जितेंद्र सिंह , महेंद्रा एंड महेंद्रा से अजय वर्मा, ब्लड वालेंटियर्स से अनिल अरोड़ा, विक्रम गुलाटी, तुषार गाबा,शेखर सतीजा, अंकित नेगी,ब्लड रिलेशन से मधुर वासन व यश,वसुधेव कुटुंबकम् से चिराग अरोड़ा, अनु अरोड़ा, निधि अग्रवाल, दीप्ति कुमार व प्रिया अरोड़ा ,
संत निरंकारी, हीरो मोटरकॉप से अवतार नेगी,श्री सीमेंट लक्सर, फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, एस० पी० चमोली, डी० एस० पंवार,चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड से दिनेश लखेड़ा , राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर,संकल्प वेलफेयर से रवीश भटीजा, गुलामें मुस्तफा, मिन्हाज उल हक समिति से शफाकत, रोहन फाउंडेशन, व्यापार मंडल बहादराबाद से हनी कथूरिया इत्यादि को सम्मानित किया गया।
रक्तकेंद्र जिला चिकित्सालय की टीम में डा० रविन्द्र चौहान,अमित कुमार, उमेश सैनी, अकलीम अंसारी, रैना नैयर, बेबी सैनी, दिनेश लखेड़ा, वर्णिक चौधरी, मुकेश कुमार, इत्यादि शामिल रहे।