November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने चित्रा टाकीज के पास और अन्य स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई

Img 20240208 213351

हरिद्वार: प्राधिकरण टीम ने सील अभियान के अन्तर्गत होटल शिवा पैलेस में तृतीय तल पर आंशिक भाग के नवनिर्माण को सील किया गया।

भव्या भवन के सेकंड और थर्ड फ्लोर , श्री मन मोहन भवन स्वामी द्वारा निकट पीली भीत हाउस के सामने भूतल पर निमार्ण को तथा चित्रा टॉकिज गली में नीना जैन के अवैध बेसमेंट को और दिनेश जैन के द्वारा कराए जा रहे बेसमेंट सहित चार फ्लोर को सील किया गया।

उल्लेखनीय है के श्रवणनाथ नगर क्षेत्र में पांच अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया है।

अवैध निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी गयी है कि सील को क्षतिग्रस्त नही किया जाए अन्यथा पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जाएगी।

 

About The Author