Friday, August 29, 2025

समाचार

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर युवक का शव मिलने से मचा हडकंप, हत्या की आशंका

Img 20240307 204404

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन कैंपस में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हडकंप मच गया। युवक की हत्या की आशंका जताई गई है।

मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह जीआरपी गेट नंबर तीन के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची जीआरपी को वहां एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

युवक के सिर पर गहरा घाव था। मृतक के शव की शिनाख्त नहीं ही पाई। मृतक युवक के जेब से एक मिली एक पर्ची में रोजमर्रा का हिसाब लिखा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक किसी होटल या ढाबे में कार्यरत रहा है। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

About The Author