हरिद्वार: रेलवे स्टेशन रोड और कई होटलों में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी में दस कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनका चालान कर दिया है। पुलिस इनके संपर्क में आए लोगों की जांच पडताल कर रही है।
पुलिस को काफी समय से रेलवे स्टेशन मार्ग पर खड़े होकर कुछ युवतियों के यात्रियों और स्थानीय लोगों को गंदे इशारे करने की सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने आज छापेमारी कर दस युवतियों को पकड़ा। पकड़ी गई युवतियों में कुछ स्थानीय व कुछ अन्य प्रदेशों की बताय गई हैं, जो यहां किराए पर रह रही थीं। पुलिस युवतियों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि करीब दस लडकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का चालान कर दिया गया है। छापे के बाद से युवतियों के दलालों में भी हडकंप मचा हुआ है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
कोटा: तानाजी नगर में मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हर्षोल्लास से मनाया मकर संक्रांति पर्व
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी