हरिद्वार: रेलवे स्टेशन रोड और कई होटलों में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी में दस कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इनका चालान कर दिया है। पुलिस इनके संपर्क में आए लोगों की जांच पडताल कर रही है।

पुलिस को काफी समय से रेलवे स्टेशन मार्ग पर खड़े होकर कुछ युवतियों के यात्रियों और स्थानीय लोगों को गंदे इशारे करने की सूचना मिल रही थी।

पुलिस ने आज छापेमारी कर दस युवतियों को पकड़ा। पकड़ी गई युवतियों में कुछ स्थानीय व कुछ अन्य प्रदेशों की बताय गई हैं, जो यहां किराए पर रह रही थीं। पुलिस युवतियों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि करीब दस लडकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का चालान कर दिया गया है। छापे के बाद से युवतियों के दलालों में भी हडकंप मचा हुआ है।

About The Author