December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रोटरी क्लब रानीपुर के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

Screenshot 2024 07 22 14 54 36 051 Com.miui.gallery Edit

रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह २१ जुलाई २०२४ को होटल फॉरेस्ट हिल में आयोजित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि रोटरी के मनोनीत मंडल अध्यक्ष डा. रीटा कालरा का स्वागत क्लब के अध्यक्ष (२०२३-२४) रो. विनीत जलान ने किया।

इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष राजीव भल्ला ने सभा में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया अपने कार्यकाल (२०२३-२४) का ब्यौरा देते हुए सचिव रो. डा. विमल कुमार ने क्लब की कई उपलब्धियों को गिनवाया। क्लब सदस्यों ने पोलियो अन्मूलन (रोटरी फ़ाउंडेशन) के लिए इस साल १.० लाख रूपये की धन राशि दान की।

कनखल के श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के एक समारोह में हरिद्वार की ५२ गरीब बच्चियों को साइकल प्रदान की गई। गंगा प्रेम होसपिस में कैंसर के मरीजों के लिए दवाइयाँ दी गई। रामा कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में १ लाख की साँप के ज़हर के रोधक इंजेक्शन दिये गए।

रामा कृष्ण मिशन हॉस्पिटल को २.२४ लाख का X Ray प्रिंटर क्लब द्वारा दान किया गया। निशुल्क प्लास्टिक सर्जेरी शिविर के द्वारा ४५ व्यक्तियों के मुफ्त ऑपरेशन किए गये।

इसके पश्चात क्लब अध्यक्ष (२०२३-२४) रो. विनीत जलान ने क्लब का कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. जितेंद्र सेठी को सौंप दिया और उन्हें पद ग्रहण करवाया। रो. गगन कुमार मेहता ने क्लब सचिव का कार्यभार संभाला। सदस्यों और मेहमानों को संबोधित करते हुए रो. जितेंद्र सेठी ने अपनी कार्यकारिणी मंडल से परिचय करवाया।

आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों की प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होने वृक्षारोपण, शहर के सौंदरीयकर्ण, रक्त दान, निशुल्क प्लास्टिक सर्जेरी शिविर, पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। इनके अतिरिक्त शहर की समस्याओं और आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प क्लब के सदस्यों ने लिया।

मुख्य अतिथि, चंडीगढ़ से आई, रोटरी की मनोनीत मंडल अध्यक्ष डा. ने क्लब के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए नई कार्यकारिणी मंडल को आगामी वर्ष के लिए शुभ कामनाये दी। पूरे विश्व में रोटरी के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए उन्होंने समझाया की किस तरह यह संस्था सामजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने सदस्यों और उनके परिवारों से आग्रह किया की हमारे देश में सामाजिक स्तर पे काम करने के बहुत मौके हैं और हमें अपने प्रयासों और मज़बूत करना चाहिए। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष राजीव भल्ला ने किया। सभा के अंत में सचिव रो. गगन कुमार मेहता ने सबका धन्यवाद किया।

सभा में क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त रोटरी क्लब हरिद्वार, कनखल और रुड़की के सदस्य भी समिलित हुए।

About The Author