हरिद्वार। मंगलवार सुबह हरिद्वार डिपो की एक बस के ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।
हादसे के तुरन्त बाद स्थानीय लोगों ने 108 की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज की एक बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी तभी लंढौरा की तरफ से एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रुड़की की तरफ आ रही थी।
जैसे ही वह ढंडेरा पहुंची तभी सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं बस में सवार कुछ लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं।
हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाल कर 108 की मदद से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। जहा सभी का उपचार चल रहा है।


More Stories
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की हरकी पैड़ी इकाई ने मनायी लोहड़ी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित