हरिद्वार: लक्सर शुगर मिल में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कर्मचारी का शव खाद प्लांट के पास बने पानी के तालाब में तैरता दिखाई दिया। जिसके कारण मिल में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कर्मचारियों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने मिल प्रशासन से मुआवजे एक व्यक्ति की नौकरी की मांग करते हुए शव को परिसर में रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार अकोढा कला निवासी मनोज पुत्र धर्म सिंह लक्सर शुगर मिल के खाद प्लांट में बोरी उठाने का काम करता था। सोमवार को भी मनोज मिल में काम कर रहा था। दोहपर के बाद वह पानी पीने के लिए फ्रीजर की ओर गया। उसके बाद वह वापस नही आया। कुछ देर बाद पता चला कि उसका शव प्लांट के पास बने तालाब में तैरता दिखाई दिया।

मनोज का शव मिलने से मिल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कर्मचारी के शव को बाहर निकाला और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मिल प्रबंधक एसपी सिंह अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया और परिजनों को मामले की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेकर मिल प्रबंधन पर लापरवाही आरोप लगाया और शव को परिसर में रख कर मिल प्रशासन से 20 लाख की आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग करने लगे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं जाने दिया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा। वही मिल प्रशासन का कहना है कि मामले में परिजनों से बातचीत चल रही है, मिल प्रशासन कुछ शर्तों को लेकर राजी भी हुआ है। जल्द ही इसका निस्तारण कर लिया जाएगा।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिल प्रशासन ने परिजनों की सभी शर्तें मान ली है। सूत्रों के अनुसार मृतक पीड़ित परिवार को 13 लाख रुपए और एक व्यक्ति को मिल प्रशासन से नौकरी देने का वादा किया है उसके बाद ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को जाने दिया।

वही लक्सर नगर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि मिल में मनोज नामक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author