हरिद्वार: लॉ कॉलेज की छात्राओं के नेतृत्व में हुआ कानून जागरूकता शिविर का आयोजन
पण्डित पूर्णानन्द तिवारी लॉ कॉलेज की LL.B चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं के नेतृत्व में बहादरपुर सैनी गाँव में कानून जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ इसी क्रम में सभी ग्रामवासियों को कानून से संबंधित अनेक धाराओं के बारे में विद्यार्थियों ने जागरूक किया साथ ही अपराध और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और कानून का उपयोग करने के तरीके भी बताये.
कार्यक्रम में गाँव की अधिकतर महिलाओं ने ध्यानपूर्वक विद्यार्थियों से कानून की जानकारी प्राप्त की.
इस कार्यक्रम का संचालन दिक्षा चौहान के नेतृत्व में हुआ दिक्षा ने कार्यक्रम के आरंभ में कानून की मौलिक जानकारी दी तत्पश्चात दीपशिखा ने सरस्वती मंत्र और शीतल टैलर ने गणेश वंदना की
इसी क्रम में प्रधानाचार्य को छात्र खुशनसीब ने माला पहनाकर सम्मान किया तथा अध्यापिका दिव्यांशु और अध्यापिका शीतल को छात्र गीतांजलि ने माला पहनाकर सम्मान किया
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन रोहन कुमार और यागिक वर्मा ने किया.
इस दौरान कानून जागरूकता शिविर में प्रथम पुरस्कार चाँदनी, द्वितीय पुरस्कार जय शंकर, तृतीय पुरस्कार सलमा को कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया
कार्यक्रम में उपस्थिति सभी ग्रामवासियों का अर्चना, शीतल और कोमल ने तिलक लगाकर स्वागत किया
कार्यक्रम के समापन में ग्रामवासियों ने कानून का पालन करने और उपयोग करने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम के आयोजन में नेहा अरोड़ा,खुशबू खान, विभू खन्ना, सलमा, दिक्षा, कोमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.